Home Business ग्रीन जोन में खुला बाजार, टैरिफ के बीच उतार-चढ़ाव में दिखा मार्केट; इन शेयर्स में कर सकते हैं इन्वेस्ट

ग्रीन जोन में खुला बाजार, टैरिफ के बीच उतार-चढ़ाव में दिखा मार्केट; इन शेयर्स में कर सकते हैं इन्वेस्ट

by Live Times
0 comment
Stock Market Today : शेयर बाजार में आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव वाला है. वहीं, अगले महीने से लागू होने वाला भारत पर ट्रंप टैरिफ लगाने वाले हैं और उससे पहले शेयर बाजार कन्फ्यूज नजर आ रहा है.

Stock Market Today : शेयर बाजार में आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव वाला है. वहीं, अगले महीने से लागू होने वाला भारत पर ट्रंप टैरिफ लगाने वाले हैं और उससे पहले शेयर बाजार कन्फ्यूज नजर आ रहा है.

Stock Market Today : शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन यानी आज का बाजार बेहद उतार-चढ़ाव भरा लग रहा है. अगले महीने से 2 अप्रैल से भारत पर लागू होने वाले ट्रंप टैरिफ लगने वाला है जिसकी वजह से शेयर बाजार कन्फ्यूज नजर आ रहा है. बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों कभी ग्रीन जोन में तो कभी रेड जोन में नजर आ रहे हैं.

ग्रीन जोन में खुला बाजार

बुधवार को जब मार्केट खुला तो सेंसेक्स-निफ्टी ने सुस्त शुरुआत की. हालांकि, दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके बाद कुछ देर तक Sensex-Nifty बढ़त के साथ कारोबार करते दिखें. जहां एक तरफ BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,017.19 के मुकाबले 78,021.45 के लेवल पर खुला जो 78,167.87 तक उछला, लेकिन फिर अचानक बाजार में गिरावट आने लगी और 150 अंक गिरकर 77,867.75 पर कारोबार करता दिखाई दिया.

ग्रीन से रेड जोन में पहुंचा निफ्टी

सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी गिरावट आने लगी जिसके चलते पिछले 23,668.65 की तुलना में उछाल आया जो 23,700.95 पर पहुंच गया है. हालांकि, कुछ ही देर में मामूली तेजी में कारोबार करते हुए 23,736.50 के लेवल तक पहुंचा गया था. लेकिन, फिर कुछ देकृर के बाद ही ये गिरने लगा और 23,641.40 पर जा गिरा.

इन शेयर्स में हो रही बढ़त

वहीं, आपको बता दें कि जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें HEG, Blue Dart, Graphite India, PTC Industries, Sanofi India, Fine Organic Industries और Kalpataru Power शामिल हैं. वहीं, इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है. ऐसे में इन शेयरों में तेजी का संकेत मिल रहा है.

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

वहीं, Dixon Technologies, Swan Energy, Zomato, Himadri Speciality Chemical, Home First Finance Co, Emcure Pharmaceuticals और Sammaan Capital के शेयर में मंदी के संकेत मिल रहे हैं.

2 अप्रैल से लागू होगा टैरिफ

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारत पर 2अप्रैल से टैरिफ लगाने का एलान कर चुके हैं. हालांकि, ट्रंप भारते पर कितना टैरिफ लगाने वाले हैं इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. इस मुद्दे पर बयान देते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि अन्य देशों के मुकाबले भारत हमसे सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. इसके चलते शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखें जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में मंगल ही मंगल… धुआंधार तेजी के साथ हुई शुरुआत, इन शेयर्स की हुई बल्ले-बल्ले

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00