Share Market : ट्रंप का टैरिफ वार का असर पर दुनिया भर की मार्केट में देखने को मिल रहा है और इसी कड़ी में भारतीय बाजारों में सोमवार को बाजार खुला तो धड़ाम हो गया.
Share Market : दुनिया भर के शेयर बाजार में उथल-पुथल का दौर मचा हुआ है और अब इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है. इस हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर मार्केट के लिए ‘ब्लैक मंडे’ साबित हुआ है. यह अब साफ हो गया है कि अमेरिकी टैरिफ नीति लागू होने के बाद दुनिया के बाजारों पर उसका असर पड़ने लगा है और यही वजह है कि इंडियन शेयर मार्केट पर भी नकारात्मक असर देखने को मिला है. शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी लाख आंखें दिखा रहे हैं. दोनों में ही भारी बिकवाली नजर आ रही है.
BSE और NSE हुआ धड़ाम
सोमवार की सुबह जब मार्केट ओपन हुई तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 2700 अंक गिरकर 72,821 पर कारोबार शुरू हुआ. वहीं, NSE निफ्टी लगभग 900 अंक गिरकर 22,065 पर खुला है. वहीं, विदेशी बाजारों में भी अमेरिका सीमा शुल्क का असर देखने को मिला. प्री-ओपन मार्केट में तो BSE 4 हजार अंक तक लुढ़क गया था और निफ्टी की बात करें तो 1100 अंक तक गिर गया था. इससे पहले भी शुक्रवार को शेयर मार्केट लाल बटन पर बंद हुआ था.
विदेशी बाजारों को भी लगा झटका
अमेरिकी टैरिफ नीति से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था में हड़कंप मचा हुआ है. एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली और इसी कड़ी में अमेरिकी बाजार को भारी झटका लगा है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका में भी रोष देखा गया है और लोग सड़कों पर आकर उनका विरोध कर रहे हैं. बता दें कि 2 अप्रैल की रात राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया था कि वह दुनिया भर के देशों से आने वाली वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगा दिया गया है. इसी कड़ी में अमेरिका ने भारत पर भी 26 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था. अब इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है और वह काफी डाउन हो गया है. कभी भी अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती है तो इन्वेस्टर सुरक्षित निवेशों की तरफ आगे बढ़ते हैं और यही वजह है कि वैश्विक बाजार में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्या ट्रंप के टैरिफ वार से डरी दुनिया? 50 से अधिक देशों ने व्हाइट हाउस से साधा संपर्क