ITR Filing Date Expand: इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने कॉरपोरेट्स के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी है.
ITR Filing Date Expand: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कॉरपोरेट्स के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है. वित्त मंत्रालय ने जानकारी मुहैया कराई है कि कॉरपोरेट्स के पास अब आयकर रिटर्न जमा करने के लिए 15 नवंबर 2024 तक का समय होगा. इससे पहले सितंबर में CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 7 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दी थी.
CBDT द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि आयकर रिटर्न जमा करने के लिए समय सीमा 31 अक्टूबर की पिछली दी गई तारीख से बढ़ाई जाएगी. नई तारीखों का एलान करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई समय सीमा 15 नवंबर जारी कर दी गई है.
वहीं, इस मामले में नांगिया एंडरसन एलएलपी के टैक्स पार्टनर संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि यह विस्तार टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, फॉर्म 3 सीईबी में ट्रांसफर प्राइसिंग सर्टिफिकेशन और फॉर्म 10 डीए जैसे अन्य आयकर फॉर्म पर लागू नहीं होगा. इसके लिए समय सीमा 31 अक्टूबर, 2024 ही रहेगी.
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ पार्टनर रजत मोहन ने इस बारे में बताया कि 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा आने वाले त्योहारों मद्देनजर बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि समय सीमा को 15 नवंबर तक बढ़ाकर कॉरपोरेट्स को बड़ी राहत प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ें: RBI ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की ‘अलर्ट लिस्ट’ में 13 इकाइयों को जोड़ा, अब कंपनियों की संख्या हुई…