Financial Tips : जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं आपके खर्चे भी बढ़ने लगते हैं. ऐसे में आपको आगे चलकर कोई फाइनेंशियल परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको पहले से प्लानिंग करनी चाहिए.
Financial Tips : अपने जीवन में हर कोई बचत की अहमियत को समझता है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं आपके खर्चे भी बढ़ने लगते हैं. ऐसे में आपको आगे चलकर कोई फाइनेंशियल परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको पहले से प्लानिंग करनी चाहिए. वहीं, आपके पेरेंट्स भी आपके जीवन के बार में कुछ ऐसा ही सोचते हैं. ऐसे में अगर आपका बच्चा अभी 3 साल का है या उससे छोटा है और आप चाहते हो कि कॉलेज तक जाते-जाते वो कुछ पैसों की बचत कर लें तो आपको फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी. इसके लिए SIP एक सबसे अच्छा विकल्प है.
बढ़ते उम्र के साथ बढ़ते खर्चे
भविष्य में आने वाली फाइनेंशियल परेशानियों को नजरअंदाज करने लिए आपको सेविंग की शुरुआत बचपन से ही कर देनी चाहिए. वैसे भी भारत में सेविंग की परम्परा पुरानी है. समय के साथ ही आपके खर्चे बढ़ने लगते है. सबसे ज्यादा खर्च बच्चों की पढ़ाई का होता है. इसके लिए अगर आप आगे किसी परेशनियों का सामना नहीं करना चाहते हैं तो सेविंग करना शुरु कर दें. इसमें SIP आपकी मदद अच्छे से कर सकता है.
क्यों खास है SIP?
आगे जाकर मोटा फंड जना करने के लिए SIP सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है. इसमें कम्पाउंडिंग की पावर की अहम भूमिका होती है जिसके जरिए शानदार रिटर्न के साथ मोटा फंड इकठ्ठा करने में मदद मिलती है. हैरानी की बात ये है कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटीन भी कम्पाउंडिंग को आश्चर्य बताते थे. उनके हिसाब से इसे जो समझ लेता है, वह इससे कमाता है और जिन्हें इसकी समझ नहीं होती है, वो इसकी कीमत चुकाते हैं. SIP एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस होता है. साथ ही लंबी अवधि तक इसे बनाए रखने पर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. अगर इसमें निवेश पर मिले रिटर्न की बात करें तो निवेशकों को 12 से 18 फीसदी तक रिटर्न मिलता है. वहीं, बच्चे के लिए 1 करोड़ का फंड जुटाने के लिए आपको 15 साल के लिए हर महीने 16500 रुपये का निवेश करना होगा. मान लीजिए कि आपको इस पर 15 प्रतिशत का रिटर्न भी मिलता है, तो आपका जमा 29.70 लाख रुपये होगा, जबकि आपको मिलेंगे 1,01,70,032 रुपये.
यह भी पढ़ें: Donald Trump : टैरिफ वॉर से US शेयर बाजार में हाहाकार, ट्रंप बोले- बड़े बिजनेस को फर्क नहीं…