PM Vidyalaxmi Scheme : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इससे होनहार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.
PM Vidyalaxmi Scheme : प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इसके बाद किसी भी होनहार छात्र को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने ऐसे छात्रों की वित्तीय सहायता के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई स्कीम ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ को मंजूरी दी है. इस योजना की खूबी यह है कि यह मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे आर्थिक तंगी के कारण कोई भी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे.
PM Vidyalaxmi Scheme : बिना किसी गारंटर मिलेगा लोन
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत किसी भी छात्र को जो क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन (क्यूएचईआई) में प्रवेश लेता है, उसे ट्यूशन फीस और कोर्स से संबंधित दूसरे खर्चों को पूरा करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी गारंटर और कोलेटरल के लोन मिल सकेगा. इसके तहत 10 लाख रुपये तक लोन मिल सकेगा. देश के टॉप 860 प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने वाले योग्य छात्रों को योजना के तहत एजुकेशन लोन दिया जाएगा.
PM Vidyalaxmi Scheme : टॉप क्यूएचईआई पर लागू होगी यह योजना
वैष्णव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मंत्रिमंडल ने मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है, ताकि वित्तीय बाधाएं भारत के किसी भी युवा को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा हासिल करने से न रोक सके. यह योजना एनआईआरएफ रैंकिंग की ओर से निर्धारित टॉप क्यूएचईआई पर लागू होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार के उच्च शिक्षा संस्थान जो एनआईआरएफ में 101-200 रैंक पर हैं और सभी केंद्र सरकार की ओर संचालित संस्थान भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों की क्यों बढ़ी टेंशन ? विशेषज्ञ बोले- सतर्क रहने की जरूरत
PM Vidyalaxmi Scheme : 22 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह सूची हर साल नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग का इस्तेमाल करके अपडेट की जाएगी और 860 योग्य क्यूएचईआई के साथ शुरू होगी. इसमें 22 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे, जो संभावित रूप से पीएम-विद्यालक्ष्मी का लाभ उठा सकेंगे, यदि वे ऐसा करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: JD Vance : अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का क्या है भारत से खास कनेक्शन, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर