Reliance Jio : रिलायंस जियो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा जो इससे वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपये था.
22 April, 2024
Reliance Jio : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही.
जनवरी-मार्च की तिमारी में हुआ इजाफा
रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा जो इससे वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपये था. समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 फीसदी बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले साल तिमाही में कंपनी की आय 23 हजार करोड़ से ज्यादा थी
रिलायंस जियो की तिमारी दर तिमाही आधार पर राजस्व बढ़ता गया है औपर यह 25,368 करोड़ रुपये बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. आपको बताते चले कि पिछले साल तिमाही में कंपनी ने 23,394 करोड़ रुपये की आय रजिस्टर की थी. यानी तिमाही दर तिमाही पर नजर डाले तो पिछले साल मुकाबले इस बार 2.3 फीसदी का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट में इन्वेस्टर्स के लिए खुशखबरी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग; इन कंपनियों के शेयरों ने बनाई बढ़त