Rule Change 1 April : हर साल 1 अप्रैल से देश में कई बदलाव होते हैं. इन बदलावों का असर आम जनता पर दिखाई देता है. इस साल कई ऐसे ही बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में आज जानते हैं.
Rule Change From 1 April : मार्च का महीना खत्म होने वाला है. 1 अप्रैल से नए टैक्स ईयर की शुरुआत भी होने वाली है जिसके लिए कई बदलाव हुए हैं. इन बदलावों का असर आम जनता के जेबों पर दिखाई देता है. वहीं, इस साल भी 1 अप्रैल, 2025 से कई बड़े बदलावों होने वाले हैं. वहीं, अगर आप SBI समेत किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इसके लिए भी कई नियम बदलने वाले हैं. तो चलिए इस बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
LPG की कीमतों में बदलाव
पिछले कुछ समय से LPG की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऑयल एंड गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां की ओर से हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है, अब 1 अप्रैल, 2025 को भी इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में नए वित्त वर्ष में लोगों को 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में राहत भरे बदलाव की उम्मीद है. इसके अलावा
हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
वहीं, इस साल CNG और PNG की कीमतों के अलावा एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दामों में भी बदलाव किया जाता है और 1 अप्रैल, 2025 को इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है. CNG की भी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखें जा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि ये आपके वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा करता है या राहत पहुंचाने वाली खुशखबरी देगा. वहीं, अगर ATF की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो इससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी 1 अप्रैल से बदलाव देखें जा सकते हैं. दरअसल, इनपर मिलने वाले रिवॉर्ड समेत कई अन्य बदलाव किए जा सकते हैं. जहां एक तरफ SBI अपने सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड को 5 गुना से घटाकर आधा कर देगा. तो वहीं, दूसरे तरफ Air India सिग्नेचर पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर किया जाएगा. इसके अलावा IDFC First बैंक क्लब विस्तारा माइलस्टोन के फायदे भी बंद करने वाला है.
बैंक से जुड़े ये चेंज
आपको बता दें कि अप्रैल की पहली तारीख से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत कई बैंक ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में बदलाव कर रहे हैं. वहीं, बैंक में जिन ग्राहकों के खाते हैं उनमें मिनिमम बैलेंस के लिए सेक्टर वाइज नई लिमिट तय होगी और न्यूनतम बैलेंस खाते में न होने की वजह से फाइन लगाया जा सकता है.
इन UPI अकांउट पर मंडरा रहा है खतरा
अगला बदलाव UPI से जुड़ा हुआ है. यहां बता दें कि जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकांउट काफी लंबे समय एक्टिव नहीं है, उसे बंद कर दिया जाएगा और उनके रिकॉर्ड को हटाया जाएगा.
TAX से जुड़े हैं ये बदलाव
गौरतलब है कि बजट 2025 में सरकार ने TAX को लेकर बड़ा एलान किया था और मिडिल क्लास को राहत दी थी. इनमें टैक्स स्लैब में बदलाव से लेकर टीडीस, टैक्स रिबेट समेत कई चीजें शामिल थीं. वहीं पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह पर नए इनकम टैक्स बिल का प्रस्ताव रखा था. ये सारे बदलाव 1 अप्रैल से संज्ञान में आने वाले हैं. नए टैक्स स्लैब के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले व्यक्तियों को टैक्स का भुगतान करने से छूट दी गई थी. इसके साथ ही TAX से जुड़े कई और बदलाव किए गए थे.