SBI FD Rate Hike : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनिंदा जमा राशि (Fixed Deposited) दर में 75 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है. जानकारों की मानें तो यह कदम अन्य बैंकों द्वारा भी उठाए जाने की संभावना है.
SBI FD Rate Hike : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (SBI FD Rate) को बढ़ा दिया है. कुछ खास अवधि की डिपॉजिट्स पर 75 बेसिस प्वाइंट्स तक की वृद्धि की गई है. SBI की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संशोधित आंकड़े के अनुसार, 46-179 दिनों की सावधि जमा के लिए दर 75 आधार अंक बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दी गई है. यह पहले 4.75 प्रतिशत थी. साथ ही अन्य दो परिपक्वता अवधि – 180-210 दिन और 211 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम में 25 आधार अंक की वृद्धि हुई है. यह क्रमशः 6 प्रतिशत और 6.25 प्रतिशत है. 2 करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर नई दरें 15 मई 2024 से प्रभावी हो गई हैं. इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिक मानदंडों के अनुसार संशोधित दरों पर अतिरिक्त 50 आधार अंकों के लिए पात्र होंगे.
FD दर पर 75 आधार अंक तक की बढ़ोतरी
SBI ने एक साल से अधिक की अन्य परिपक्वता अवधियों पर ब्याज दरें अपरिवर्तित छोड़ दी हैं. 2 करोड़ रुपये से अधिक की FD जमा के लिए बैंक ने अल्पकालिक और दीर्घकालिक परिपक्वता दोनों पर ब्याज दर बढ़ा दी है. 7 दिनों से शुरू होकर 210 दिनों तक की तीन परिपक्वता अवधि (Maturity) के लिए ब्याज दर 10 आधार अंकों से 25 आधार अंकों के बीच बढ़ाई गई है. वहीं, एक साल से शुरू होकर 3 साल तक की लंबी अवधि की FD जमा पर 20 आधार अंकों से 25 आधार अंकों के बीच ऊंची ब्याज दरें आकर्षित होंगी.
बल्क FD कराने पर भी ज्यादा ब्याज
SBI ने रिटेल के अलावा, बल्क FD की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. बैंक ने 7 से 45 दिन क FD पर अब आम ग्राहक को 5.00 प्रतिशत के बजाय 5.25 प्रतिशत ब्याज देगा. वरिष्ठ नागरिकों को 5.50 प्रतिशत के बजाय 5.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. 46 से 179 दिन की FD पर बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा ब्याज दरों में किया है.
यह भी पढ़ें: National Real Estate Council: तेजी से बढ़ा भारत का प्रॉपर्टी बाजार, 2030 तक 700 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद