Share Market : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहा है.
22 May, 2024
Share Market : वैश्विक स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और इंफोसिस (Infosys) जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. इसी कारण स्थानीय बाजार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 267 अंक से ज्यादा के लाभ में रहा. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 267.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय ये 354.48 अंक तक उछल गया था.
68.75 की बढ़त के साथ 22,597.80 पर बंद हुई निफ्टी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.75 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,597.80 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स शामिल हैं.
शंघाई कम्पोजिट के बाजार में रही बढ़त
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहा है. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था और अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त में रहा. ग्लोबल तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.18 डॉलर प्रति बैरल रहा और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,874.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं. इसके साथ ही बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 52.63 की गिरावट रही थी, जबकि एनएसई निफ्टी 27.05 अंक बढ़त में रहा था.
ये भी पढ़ें- भारी शुल्क के कारण भारत के साथ नहीं होगा व्यापार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बोले- आयात पर 200 प्रतिशत पर लगाया टैक्स