Share Market Holiday : बीते समय से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से देशों पर भारी टैरिफ लगाना है. वहीं, आज आंबेडकर जयंती के चलते किसी भी तरह की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
Share Market Holiday : बीते समय से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से देशों पर भारी टैरिफ लगाना है. हालांकि, कोविड महामारी के बाद से पहली बार इतना बुरा हाल हुआ है. मार्केट में जब सबकुछ सही चल रहा था तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरे दुनिया के बाजार में हाहाकार मचा दी है. इस कड़ी में आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे देश में आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. इसके साथ ही कई सेक्टरों में छुट्टी का एलान किया गया है.
इस हफ्ते 3 दिन ही खुलेंगे बाजार
यहां बता दें कि स्टॉक मार्केट की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 14 अप्रैल यानी आज डॉ आंबेडकर जयंती की वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे. वहीं, आज शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोडंग, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में कारोबार नहीं की जाएगी. वहीं, आपको बता दें कि इस हफ्ते निवेशक केवल तीन दिन ही ट्रेडिंग कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आज आंबेडकर जयंती की वजह से और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार क्लोज रहने वाले हैं. इसके साथ हर हफ्ते शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहते हैं. वहीं, इस हफ्ते सिर्फ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही बाजार खुले रहेंगे.
कब-कब बंद रहेंगे बाजार ?
शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा इस साल बाजार की कुल 6 छुट्टियां होने वाली है.
इसमें सबसे पहले 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही 27 अगस्त को गणेश चुतर्थी की वजह से स्टॉक मार्केट क्लोज रहने वाली है. वहीं, 28 अक्टूबर गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली के चलते बाजार बंद रहेंगे. इस दिन भी स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगी. इसके बाद से 5 नवंबर को प्रकाश गुरु पूरब और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Share Market : शेयर बाजार में आई बाहार, निफ्टी और सेंसेक्स ने मारी उछाल; निवेशकों की मौज