Share Market Update: आज यानी 11 अप्रैल को भारतीय बाजार की शुरुआत तूफानी तेजी के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ गया और कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई है.
Share Market Update: शेयर मार्केट के निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज भारतीय बाजार की शुरुआत तूफानी तेजी के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ गया और कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो वह 360 अंक चढ़ गया है. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में भी 500 अंकों की तेजी आई है. हालांकि कुछ देर बाद सेंसेक्स 1151 अंक उछलकर 75000 के ऊपर पहुंच गया, जबकि Nifty 364 अंक चढ़कर 22764 स्तर पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी में 700 अंक से ज्यादा चढ़ गए हैं.
इन शेयरों को छोड़ सब में दिखी तूफानी तेजी
यहां बता दें कि BSE टॉप 30 में से 3 शेयरों के अलावा बाकी सभी शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है. वहीं, सनफार्मा के शेयर में 4.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. Tata Motors के शेयर में 4.21 प्रतिशत और टाटा स्टील के शेयर में 3.50 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, इस दौरान टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर में मामूली गिरावट देखी गई है.
इस कारण से आई तेजी
आपको बता दें कि शेयर बाजार में ये तेजी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद आई है. इस फैसले में चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ पर रोक लगा दी गई है. जिसे लेकर भारतीय बाजार में शानदार बाहा देखी जा रही है. इसके साथ ही सनफार्मा और रिलायंस के शेयरों में जमकर कारोबार हो रहा है.
इन शेयरों में शानदार उछाल
इस दौरान जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आई है उसमें Welspun Living का नाम शामिल है. इस शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 120 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नुवामा वेल्थ के शेयरों में भी 5 प्रतिशत की उछाल आई है. Keynes Tech के शेयर में 4.66 प्रतिशत की तेजी आई है. PI industries के शेयर में 5.45 फीसदी, KPIT Tech के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई है.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई 56 हजार रुपये सस्ता होगा सोना? कब तक आएगा ये भाव, कैसे आ सकती इतनी बड़ी गिरावट