Stock Market Today : आज 2 अप्रैल है यैनी ट्रंप का टैरिफ डे. इस दौरान बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखने को मिली है. मार्केट ओपन होते ही ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखाई दिया.
Stock Market Today : आज 2 अप्रैल है यैनी ट्रंप का टैरिफ डे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर इस दिन टेरिफ लगाने का एलान किया था जिसकी वजह से दुनियाभर के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था. इस बीच टैरिफ वाले दिन यानी आज भारतीय शेयर बाजार में कुछ और ही मंजर दिखाई दिया. मार्केट ओपन होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों में जोरदार उछाल आई है जो 450 अंक उछल गया. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में ही की है. ऐसे में इंफोसिस , टेक महिंद्रा समेत HDFC Bank के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
बाजार खुलते ही हुई बल्ले-बल्ले
बुधवार के दिन शेयर मार्केट में जोरदार शुरुआत हुई है. जहां एक तरफ कारोबार ग्रीन जोन में शुरू हुआ तो दूसरी ओर BSE Sensex अपने पिछले बंद 76,024 की तुलना में उछलकर 76,146.28 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनट में ये 466 अंक की उछाल के साथ 76,479.15 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, इस दौरान निफ्टी भी सेंसेक्स के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलता नजर आया. अपने पिछले बंद 23,165.70 की तुलना में 23,192 पर खुलकर ये 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया और 23,271.25 पर पहुंच गया.
इन शेयरों में जोरदार तेजी
वहीं, इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया है. इनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल Tech Mahindra शेयर (2%), Maruti शेयर (1.60%), HDFC Bank (1.40%), Infosys शेयर (1.95%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, मिडकैप कंपनियों में शामिल Phonix Ltd शेयर (3.10%), Policy Bazar शेयर (3%) और Godrej Properties शेयर (2.50%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. स्मॉलकैप कंपनियों में NACL India शेयर (10%), NIBE शेयर (5%) और Tarc शेयर (4.98%) ने शानदार प्रदर्शन पड़ा.
यह भी पढ़ें: Stock Market: ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाया टेंशन, खुलते ही बिखरें स्टॉक्स; इन शेयरों में दिखीं गिरावट