Home Business Stock Market: ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाया टेंशन, खुलते ही बिखरें स्टॉक्स; इन शेयरों में दिखीं गिरावट

Stock Market: ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाया टेंशन, खुलते ही बिखरें स्टॉक्स; इन शेयरों में दिखीं गिरावट

by Live Times
0 comment
Stock Market Today : मंगलवार के दिन शेयर बाजार में कोहराम मच गया है. ऐसे इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.

Stock Market Today : मंगलवार के दिन शेयर बाजार में कोहराम मच गया है. ऐसे इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.

Stock Market Today : मंगलवार यानी आज शेयर बाजार खुलते ही हलचल मच गई है. एक घंटे के अंदर ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1000 अंक से ज्यादा टूट गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा भी कई शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बाजार में ये गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू किए जाने से एक दिन पहले दिखने को मिली है.

बाजारों की खराब शुरुआत

मंगलवार के दिन शेयर मार्केट में रेड जोन के साथ कारोबार क शुरुआत हुई. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,414.92 की तुलना में फिसलकर 76,882.58 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें गिरावट और एक घंटे के कारोबार के दौरान ही ये आंकड़ा 1000 अंक से ज्यादा टूट गया. वहीं, सुबह 11 बजे के आसपास BSE सेंसेक्स 1,112.74 अंक या 1.43 प्रतिशत के गिरावट के साथ 76,310 के करीब ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 23,519.35 के मुकाबले 23,519.35 की तुलना में बुरी तरह टूटकर 23,341.10 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में 281.15 अंकों की तगड़ी गिरावट लेते हुए 23,238.20 के लेवल पर कारोबार करने लगा.

इन शेयरों का हाल है सबसे बूरा

शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट के बीच कुछ ऐसे शेयर्स हैं जो सबसे ज्यादा फिसलने के साथ ही अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. उनमें Bajaj Finserv शेयर (3.04%), Infosys शेयर (3.03%), HDFC Bank शेयर (2.71%), Bajaj Finance शेयर (2.52%), HCL Tech शेयर (2.30%), Axis Bank शेयर (2.10%) तक टूटकर कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर TCS शेयर (2%), SunPharma शेयर (1.80%), Tech Mahindra शेयर (1.65%) और Titan शेयर (1.60%) भी शामिल हैं. वहीं, इस दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयर्स में भारी तेजी देखी गई है. इस दौरान इन शेयर्स में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

कल से लगेगा टैरिफ?

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप कल यानी 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने वाले हैं. इस टैरिफ के चलते बाजार की टेंशन बढ़ती जा रही है. यहां बता दें कि जब सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में ईद की छुट्टी थी, तब एशियाई बाजारों में टैरिफ का डर साफ देखने को मिला था.

आखिर क्या है ये रेसिप्रोकल टैरिफ?

ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच इस बात को समझने की जरूरत है कि आखिर ये रेसिप्रोकल टैरिफ क्या है? जिसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत कई अन्य देशों के प्रति इतना सख्त रुख अपना रहे हैं. आपको बता दें कि टैरिफ उन टैक्स को कहा जाता है, जो किसी देश की ओर से किसी अन्य देश से आयातित वस्तुओं पर लगाए जाते हैं. इसका मतलब है कि जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का जिक्र किया था, जिसको अब ट्रंप ने देशों पर लागू करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अप्रैल की पहली तारीख से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00