Stock Market Update : शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर लेकर आई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार उछाल देखी गई है.
Stock Market Update : शेयर मार्केट में जोरदार कारोबार चल रहा है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार उछाल हुई है. हफ्ते के तीसरे कारोबार वाले दिन यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स खुलते ही 600 अंकों की छलांग लगा दी और 80,000 के आंकड़े को पार कर गया. तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 ने भी अच्छी शुरुआत की है. ऐसे में इसने 24,300 का लेवल पार कर लिया. इस बीच कई शेयर्स में तूफानी तेजी देखी गई है.
तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
बुधवार के दिन मार्केट ग्रीन जोन में खुला. BSE Sensex अपने पिछले बंद 79, 595 के मुकाबले 500 अंक से ज्यादा उछाल के साथ
80,142.09 के स्तर पर खुला. कुछ देर के बाद ही ये आकड़ा 80,254.55 के स्तर पर पहुंचा और कारोबार कर रहा है. इस बीच निफ्टी ने भी अच्छी शुरुआत की. अपने पिछले बंद 24,167.25 के स्तर से उछलकर ये 24,357 के लेवल पर ओपन हुआ. इतना ही नहीं ट्रेड की शुरुआत के बीच 1694 कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ ग्रीन जोन में ट्रेड शुरू किया. वहीं, 459 कंपनियों के शेयर रेड जोन में कारोबार करते दिखें.
इन शेयरों में मचा धमाल
शेयर बाजार में तेजी के चलते लार्जकैप कंपनियों ने सबसे ज्यादा तेजी HCL Tech शेयर ने तगड़ी छलांग लगाई और 6.21 प्रतिशत के साथ 1572 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. साथ ही Tech Mahindra के शेयरों में 4 फीसदी , Infosys के शेयर में 3.50 प्रतिशत, TCS के शेयरों में 2 फीसदी, M&M के शेयर में 1.90 प्रतिशत और Tata Motors के शेयर में 1.80 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Share Market : कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में दिखें शेयर्स, निवेशकों को झटका; फिर तेजी के साथ कारोबार