America Share Market : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तमाम देशों पर लगाए गए टैरिफ का असर भारत समेत यूरोप और एशियाई मार्केट पर भी देखने को मिला रहा है. खुद अमेरिकी भी इस मार को झेल रहा है.
America Share Market : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ लगाई है. अब इसका असर अमेरिका के साथ-साथ भारत और एशियाई मार्केट पर भी दिख रहा है. शेयर बाजार में कोरोना काल के बाद सबसे बड़ी गिरावट का सामना अमेरिका को करना पड़ रहा है. इस दौरान एक्सपर्ट्स ने भी चेतावना देते हुए कहा है कि इस हफ्ते के पहले कारोबार वाले दिन साल 1987 की याद दिला सकता है और ब्लैक मंडे साबित हो सकता है.
ट्रंप का टैरिफ दुनिया में मचा रहा हलचल
इस हफ्ते यानी 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ का वॉर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हलचल मचा दी है. चीन, ताइवान, पाकिस्तान से लेकर भारत तक पर रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान का सीधा असर दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के साथ हो रहा है. इतना ही इस आपदा से अमेरिका खुद को भी नहीं बचा पाई है.
चुनौतियों भरा होगा सोमवार का दिन
यहां बता दें कि अमेरिका के एक्सपर्टस लगातार इस बात की चेतावनी दे कहे हैं कि सोमवार के दिन शेयर बाजार में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अमेकिका में साल 1987 जैसी तबाही मच सकती है और ब्लैक मंडे साबित हो सकता है.
क्या है ब्लैक मंडे?
यहां बता दें कि साल 1987 के जिस दिन को एक्सपर्ट जिम क्रेमर याद दिला रहे हैं, वो आखिर है क्या? तो बता दें कि 19 अक्टूबर, 1987 को सोमवार को दिन था और इस दिन अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी तबाही मची थी. Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 22.6 फीसदी टूटा था. यही नहीं S&P-500 इंडेक्स में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी और दुनियाभर में इसका असर देखने को मिला था. अब जिम क्रेमर ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ 1987 के बाद बाजार में सबसे बड़ी गिरावट ला सकते हैं. हालांकि, ये दावा कितना सच होता है यो तो समय ही बताएंगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिम क्रेमर की ओर से की गई पिछली भविष्यवाणियां गलत साबिक हुई हैं.
क्या है अमेरिका मार्केट का हाल?
जैसी ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर टैरिफ लगाया है, इसके तुरंत बाद अमेरिकी बाजार क्रैश होता नजर आया. गुरुवार को डाउ जोन्स में 1,679 अंक, जबकि शुक्रवार को इसमें 2,231 अंक की गिरावट आई थी.
यह भी पढ़ें: Financial Tips : क्या है SIP का फॉर्मूला? इस तरह बन जाएंगे करोड़पति; छोटी उम्र से ही शुरू करें सेविंग