Share Market Today : आज यानी 8 अप्रैल को शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है. कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई है. वहीं, एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है.
Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में आज हरियाली लौट आई है. इस दौरान ट्रंप के टैरिफ से खौफ खाते हुए बाजार रिकवरी मोड में दिखाई दिया. सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 350 अंकों की ऊंची छलांग लगाई है. हालांकि, समय के साथ जो तेजी देखी गई वो कम होती नजर आई. इस बीच Tata Steel, Tata Motors से लेकर Adani Ports तक के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए.
जोरदार हुई रिकवरी
इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी भी जोरदार किकवरी करती नजर आई है. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,137.90 की तुलना में उछलकर 74,013.73 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में उछलकर 74,265.25 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, दूसरी ओर NSE के निफ्टी ने इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,161.60 के लेवल से चढ़कर 22,446.75 पर खुला और कुछ ही समय में 22,577.55 के स्तर पर पहुंच गया.
शुरुआती तेजी के बाद फिसलन का सामना
यहां बता दें कि तेजी शुरुआत के करीब 1 घंटे के बाद ही फिसलन का सामना करना पड़ा है. इस बीच BSE का सेंसेक्स 641 अंक की तेजी के साथ 73,791 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE का निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती तेजी से फिसलकर 222 अंक पर कारोबार करता नजर आया.
इन शेयरों में दिखी तेजी
शेयर बाजार में तेजी के बीच लार्जकैप कैटेगरी के 10 शेयरों में तूफानी तेजी आई. इनमें Titan (5.01%), Adani Ports (3.64%), Bajaj Finserve (3.05%), Tata Steel, (3.02%), Axis Bank (3%), Tata Motors (3.24%), SBI (2.79%), Zomato (2.22%), IndusInd Bank(2.06%), Reliance (1.20%) की उछाल के साथ कारोबार करते दिखें. इसके साथ ही मिडकैप में शामिल कंपनियां जैसे Policy Bazar शेयर (5.32%), Godrej Properties शेयर (5.13%), Dixon शेयर (4.72%), Mazgaon Dock शेयर (4.47%), IREDA शेयर (4.14%), Emcure Pharma शेयर (3.90%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, तो वहीं स्मॉलकैप शेयरों में KDDL Share 9.31%, जबकि BuleJet Share 7.63% चढ़कर कारोबार कर रहा था.
कल शेयर बाजार हुआ धड़ाम
आपको बता दें कि कल यानी 7 अप्रैल के दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ था. मार्केट ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी हो गए हैं. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में ये 71,425 के स्तर पर टूटा. BSE Sensex 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ.
यह भी पढ़ें: अमेरिका शेयर मार्कट में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी; क्या होगी सबसे भारी गिरावट?