Home Business Share Market : कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में दिखें शेयर्स, निवेशकों को झटका; फिर तेजी के साथ कारोबार

Share Market : कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में दिखें शेयर्स, निवेशकों को झटका; फिर तेजी के साथ कारोबार

by Live Times
0 comment
Share Market : शेयर बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच आज कारोबार का दूसरा दिन है. इस कड़ी में पहले तो मार्केट ग्रीन जोन में ओपन हुआ और कुछ ही देर में फिसलकर रेड जोन में कारोबार करने लगा.

Share Market : शेयर बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच आज कारोबार का दूसरा दिन है. इस कड़ी में पहले तो मार्केट ग्रीन जोन में ओपन हुआ और कुछ ही देर में फिसलकर रेड जोन में कारोबार करने लगा.

Share Market : हर रोज शेयर बाजार में अलग ही नजारें देखने को मिल रहे हैं. ट्रंप के टैरिफ के साथ ही अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी दिखाई दिया. वहीं, आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबार वाले दिन शेयर बाजार में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन कुछ ही देर में ये खुशी गायब हो गई. जहां, एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 79,728 के स्तर पर खुला पर कुछ ही देर में गिरावट के साथ 79,284 के स्तर पर आ गया. तो वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी तेजी के साथ अपनी शुरुआत की जो 24,185 पर खुला और फिर फिसलकर 24, 072 तक आ गया.

शेयर मार्केट ने दिया झटका

सेंसेक्स-निफ्टी के निवेशकों को कुछ ही देर के कारोबार ने हैरान कर दिया था. पहले तो ग्रीन जोन में कारोबार शुरु हुआ लेकिन कुछ समय में ही गिरावट देखने को मिली है. शानदार ओपनिंग के बाद से BSE Sensex करीब 150 अंक के गिरावट के साथ 79,284 तक टूटा. लेकिन करीब आधे घंटे के बाद से एक बार फिर कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली और ग्रीन जोन में कारोबार करने लगा और 200 अंक की रफ्तार के साथ ट्रेड करते नजर आया.

कल शेयर बाजार में तुफानी तेजी

वहीं, कल यानी 21 अप्रैल के दिन शेयर बाजार में तुफानी तेजी देखने को मिली. जहां एक ओर Sensex में कारोबार के दौरान 1000 अंक के साथ उछाल देखी गई थी जो अंत में आते-आते 800 अंकों के आस-पास क्लोज हुई. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी ने भी 300 अंकों से ज्यादा की उछाल लगाई है. इस दौरान बैंकिंग और आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखी गई थी.

इन शेयरों में दिखी बहार

वहीं, कारोबार शुरू होते ही इन Eternal शेयर में 3 प्रतिशत, Kotak Bank शेयर में 2 प्रतिशत, HDFC Bank शेयर में 1.50 फीसदी, Tata Steel शेयर में1.30 प्रतिशत और Teck Mahindra शेयर के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार करते दिखें. मिडकैप में शामिल Dixon शेयर (4%), Maxhealth शेयर (2.95%) और NHPC शेयर 2.60 शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate In 2025: लगातार क्यों बढ़ रही है गोल्ड की कीमतें, ऑलटाइम होई स्तर पर पहुंचा सोना

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00