India-America Trade : ग्लोबल दुनिया में आज मुक्त व्यापार की नीति को अपनाया है जिसके लिए विश्व व्याापार संगठन बना और भारत भी इसका सदस्य देश है. जहां दुनिया में कोई भी देश कहीं भी व्यापार करने के लिए स्वतंत्र है. इसी के साथ भारत और अमेरिका के बीच रिकॉर्ड स्तर पर व्यापार पहुंच गया है.
15 May, 2024
India-America Trade : भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, इसके लिए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को विश्व के सभी देशों के साथ सरोकार और समझौते के अलावा व्यापार को भी तेजी से बढ़ावा देना होगा. इसी बीच भारत-अमेरिका व्यापार भी देश की अर्थव्यवस्था पर काफी निर्भर करता है. पिछले कुछ वर्षों में व्यापार-पूंजी प्रवाह अमेरिका-भारत के बीच लगातार बढ़ रहा है और यह दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को दर्शाता हुआ दिखता है. अमेरिका के साथ व्यापार इसलिए सबसे ज्यादा होता है क्योंकि भारत उसको विशाल अवसर देता है.
अमेरिका से बढ़ा लगातार व्यापार
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्षिक व्यापार 2023-24 में 118.3 अब डॉलर तक पहुंच गया है इसके साथ ही इस साल चीन के बाद भारत का दुनिया में अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. अमेरिका को निर्यात में भारत ने 47.9 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. जो 52.41 अरब डॉलर से बढ़कर 77.52 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं अमेरिका से भी 14.7 प्रतिशत बढ़कर 35.55 अरब डॉलर पहुंच गया है. इस सबके चलते अमेरिका और भारत के बीच 16.86 अरब डॉलर से बढ़कर 36.74 अरब डॉलर तक व्यापार पहुंच गया है.
चीन के साथ भारत का कारोबार
आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के आंकड़ों के अनुसार भारत-चीन के बीच साल 2023-24 में 118.4 अरब डॉलर द्विपक्षीय व्यापार तक पहुंचा है. इसके चलते चीन भारत का दुनिया में सबसे बड़ा साझेदार देश बन गया है. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का चीन निर्यात 8.7 प्रतिशत से बढ़कर 16.7 अरब डॉलर चला गया है. आपको बताते चले कि चीन के साथ भारत हथकरघा, सूती धागा/कपड़े/मेडअप, लौह अयस्क, फल और सब्जियां, मसाले, लिनोलियम और प्लास्टिक जैसे सेक्टर्स में भारत का निर्यात बढ़ा है.
यूएई ने भारत के साथ बढ़ाया व्यापार
भारत का यूएई के बीच FTA समझौते के तहत साल 2018-19 से 2023-24 के बीच करीब 37.97 प्रतिशत से बढ़कर 187.92 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. UAE के साथ वृ्द्धि से यह दर्शाता है कि भारत वैश्विक गतिशीलता पर मुक्त व्यापार समझौतों को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 18.25 प्रतिशत से बढ़कर 35.63 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. जबकि यही व्यापार साल 2018-19 में 30.13 अरब अमेरिकी डॉलर था. अगर हम आयात की बात करें तो 2018-19 में 29.79 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 48.02 अरब अमेरिकी डॉलर है.
सऊदी अरब से द्विपक्षीय कारोबार
भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार 52 अरब अमेरिकी डॉलर है और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जिज्ञासा व्यक्त है कि दोनों देशों के बीच व्यापार दोगुना होकर 100 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. बता दें कि भारत-सऊदी अरब के बीच पेट्रोकेमिकल, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल परिवर्तन, पर्यटन और आतिथ्य और कृषि व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण है.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव होंगे ‘आयुर्वेदिक वेलनेस ब्रांड मोहा’ के नए चेहरे, कंपनी बोली- SKY से जुड़कर खुशी हो रही है