Vegetable Prices Surge: त्योहारी सीजन शुरू होते ही हरियाणा की मार्किट में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं जिसका असर आम लोगों की किचन पर पड़ने लगा है.
15 October, 2024
Vegetable Prices Surge: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते महंगाई बढ़ने लगी है. दरअसल, हरियाणा की मार्किट में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. वहीं, एक हफ्ते में जींद में टमाटर के दाम करीब दोगुने हो चुके हैं. बढ़ती महंगाई का असर आम लोगों की किचन पर पड़ने लगा है. यहां तक कि महिलाओं को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है.
कीमतों में दीवाली तक आ सकता है उछाल
वहीं, रेवाड़ी में भी लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. वहां के दुकानदारों का कहना है कि फल और सब्जियों की कीमतों में दीवाली तक उछाल आ सकता है. दुकानदारों का कहना है कि इस महंगाई की एक वजह बारिश से किसानों की फसलों का बर्बाद होना है, जिससे खाद्य उत्पादन में गिरावट आई है. वहीं, कुछ दुकानदारों ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने की एक और वजह लोगों का कम सब्जियां खरीदना भी है.
आम लोगों की जेब पर महंगाई का असर
बता दें कि हरियाणा के करनाल में सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इस महंगाई का असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों के दामों में वृद्धि बाजार में सब्जी की कमी के चलते हुई है. इसी बीच, आम लोग महंगाई से राहत पाने के लिए सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. आम जनता उम्मीद कर रही है कि लगातार बढ़ती कीमतों पर सरकार लगाम लगाएगी, जिससे लोगों को महंगाई की मार न झेलनी पड़े.
यह भी पढ़ें: India Inflation Rate: आर्थिक मोर्चे पर नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर नहीं, 1.84 % बढ़ी महंगाई दर