भारतीय लोकतंत्र (democracy) को दुनियाभर में सराहा जाता है. देश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Indian National Congress) के अलावा कई राजनीतिक दल (political party) हैं, जो लोकतंत्र को जीवंत बनाने और उसके विकास (development) में अहम योगदान दे रहे हैं. देश में 7 केंद्र शासित प्रदेश (union territory) के अलावा यूपी-बिहार समेत 29 राज्य हैं. आजादी से पहले यानी 1947 में भारत में कुल 565 रियासतें (princely states) हुआ करती थी, वहीं आजादी के बाद 14 राज्यों (states) का गठन हुआ और इसके बाद अब 29 राज्य हैं और 7 केंद्र शासित प्रदेश (union territory) हैं.
अगर आप भी राष्ट्रीय महत्व की खबरें और स्टोरी के अलावा ताजा राष्ट्रीय खबरें (national news), ब्रेकिंग न्यूज (breaking news) और हेडलाइंस (headlines) के जरिये अप टु डेट रहना चाहते हैं तो लाइव टाइम्स से जुड़े रहें.