विविधताओं से भरे देश भारत में 29 राज्य (states) और 7 केंद्र शासित (union territories) प्रदेश हैं. भारत कश्मीर (Kashmir) से लेकर कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक फैला हुआ है. 140 करोड़ से अधिक की आबादी (population) वाले देश में 19,500 से अधिक भाषाएं (languages) या बोलियां मातृभाषा (mother tongue) के रूप में बोली जाती हैं. अनेकता में एकता के प्रतीक भारत देश के कोने-कोने में रोजाना राजनीतिक (political), सामाजिक (social), आर्थिक (economic) समेत अन्य तरह की गतिविधियां होती रहती हैं.
स्थानीय जानकारियों (regional news) छोटे शहरों और कस्बों के समाचार (town news) और क्षेत्रीय गतिविधियों (regional activities) से जुड़े अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें लाइव टाइम्स (Live Times) से.