UP Crime News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में न्यायिक हिरासत के दौरान मारे गए 25 साल के आकाश का अंतिम संस्कार शनिवार को उसके परिवार ने किया.
22 June, 2024
UP Crime News : फिरोजाबाद की जेल में चोरी के आरोप में बंद आकाश (25) की मौत से नाराज प्रदर्शनकारियों ने न केवल जमकर प्रदर्शन किया, बल्कि पुलिस कर्मियों और उनकी गाड़ियों पर पथराव भी किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने तो आगजनी भी की. नाराज भीड़ ने मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी. उधर, हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लोगों को मौके से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
चोरी के आरोप में जेल में था बंद
मिली जानकारी के अनुसार, आकाश (25) नाम का एक दलित युवक फिरोजाबाद की जेल में चोरी के आरोप में बंद था. आरोप है कि जेल में तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर, मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आकाश को जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसको बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. फिर बिना इलाज कराए उसे जेल भेज दिया, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
क्या है मामला
फिरोजाबाद पुलिस ने 9 जून को बाइक चोरी के आरोप में आकाश को गिरफ्तार किया था. फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 20 जून को न्यायिक हिरासत में आकाश की तबीयत बिगड गई. पहले उसका इलाज जेल के डॉक्टर ने किया, बाद में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मगर अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई.
ADM ने दी 5 लाख रुपये की सहायता राशि
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) विशु राजा ने आकाश के परिवार से मुलाकात की. उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का भी वादा किया. हालांकि परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर आकाश की हत्या का आरोप लगाया है, जिस पर SP (पुलिस अधीक्षक) सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
परिजनों ने एंबुलेंस रोककर किया प्रदर्शन
SP (पुलिस अधीक्षक) सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब व्यक्ति के परिवार वाले शव को घर ले जा रहे थे, तो लोगों ने नगला पचिया इलाके में मृतक के घर के पास एक चौराहे पर एंबुलेंस को रोक दिया और प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर में 2 गुटों के बीच झड़प, संदिग्ध जानवरों के कंकाल मिलने पर भड़की हिंसा; पुलिस पर भी पथराव