Bengaluru Bomb Threat: बेंगलुरू के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी पहले की ही तरह ईमेल के जरिए दी गई है.
23 May, 2024
Bengaluru Bomb Threat: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी स्कूलों को धमकी मिल रही है तो कभी अस्पतालों को और अब बेंगलुरू के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी पहले की ही तरह ईमेल के जरिए दी गई है. बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी का फाइव स्टार ओटेरा होटल को भी यह धमकी दी गई है. बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.
पुलिस की टीम को होटल में भेज दिया गया
इस मामले में डीसीपी साउथ बेंगलुरु ने बताया कि बम स्क्वाड और पुलिस की टीम को होटल में भेज दिया गया है. पूरे होटल की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल बुधवार दोपहर दो बजे ही भेज दिया गया था, लेकिन होटल स्टाफ ने इसे गुरुवार सुबह देखा और मामले की जानकारी पुलिस और बम स्कवॉड को दी.फिलहाल तीनों होटलों में जांच चल रही है.
गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
सबसे पहले ये धमकी भरा ईमेल दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों को मिला था. जिसके बाद होटल और सरकारी मंत्रालयों की इमारतों तक को बम से उड़ाने की धमकी मिली. वहीं, बता दें कि बीते बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. कुछ समय से लगातार दिल्ली, बेंगलुरू, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में स्कूल, अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Exclusive Interview : पत्नी सुनीता को लेकर पहली बार क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, खुद को बताया सनकी इंसान