यूपी के प्रयागराज में वायुसेना के अधिकारी की छावनी परिसर स्थित आवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात थे.
Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में वायुसेना के अधिकारी की छावनी परिसर स्थित आवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात थे. बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब इंजीनियर छावनी परिसर स्थित अपने आवास में सो रहे थे. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. छावनी क्षेत्र में स्थित उसके सरकारी आवास पर शनिवार सुबह वायुसेना के एक सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि वायुसेना स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में अपने कमरे में सो रहे इंजीनियर को एक अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से गोली मार दी. एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा (51) को सीने में गोली लगी और उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान इंजीनियर ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस उपायुक्त (शहर) अभिषेक भारती ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि वायुसेना स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाउंड्री फांदकर अंदर आता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इंजीनियर बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः UP: बलरामपुर में कार पलटने से 3 नेपाली नागरिकों की मौत, 4 गंभीर, नेपाल से जा रहे थे वाराणसी