MS Dhoni: माता-पिता के पहली बार उन्हें खेलते हुए देखने के लिए मौजूद होने की वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि धोनी क्या आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
MS Dhoni: क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज एक बड़ा दिन होने वाला है. 15 अगस्त 2020 का दिन धोनी के चाहने वालों के जेहन में आज भी ताजा है. इसी दिन धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था. धोनी को लेकर आज फिर कोई बड़ी खबर आ सकती है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इसके पीछे छिपा है एक रहस्य. अचानक धोनी के फैंस को उनके सन्यास लेने का डर सता रहा है. क्योंकि करीब 20 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनके माता पिता उन्हें खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं.
20 साल में पहली बार खेलते देखने पहुंचे माता-पिता
उनके माता-पिता के पहली बार उन्हें खेलते हुए देखने के लिए मौजूद होने की वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि धोनी क्या आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. क्योंकि 20 साल के करियर में आज तक उनके माता पिता स्टेडियम में उन्हें देखने नहीं पहुंचे थे. ऐसा पहली बार हो रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद से धोनी 5 साल से सिर्फ आईपीएल को खेल रहे हैं.
धोनी के चाहने वालों को सता रहा डर
इस दौरान अक्सर ये सवाल उठते रहे हैं कि धोनी किस वर्ष अपना आखिरी सीजन खेलेंगे. आईपीएल 2023 में जब चैन्नई धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी तब लोगों को उम्मीद थी कि अब शायद धोनी अपने ग्लव्स डालकर सन्यास का ऐलान कर देंगे. मगर धोनी उसके बाद भी लगातार खेल रहे हैं. आज जब उनके माता-पिता उनको खेलते हुए देखने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं तो ऐसे में धोनी के चाहने वालों को ये डर सता रहा है कि कहीं आज ही उनका आईपीएल में आखिरी दिन ना हो.