Chandigarh Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.
12 June, 2024
Chandigarh Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं, मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. अस्पताल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची.
अस्पताल को सुबह ईमेल के जरिए मिली धमकी
मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यू के एक अधिकारी ने दावा किया कि यही ईमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के कई अस्पतालों को भेजा गया है.चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के परिसर की तलाशी ले रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों के अलावा बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता ने कि अस्पताल को सुबह ईमेल पर बम की धमकी मिली.
अस्पताल में 100 से अधिक लोग थे मौजूद
डॉ. अपराजिता ने कहा कि उस समय अस्पताल में मरीज़ों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों सहित लगभग 100 लोग थे. डॉक्टर ने कहा कि, ‘यह ईमेल हमारे सेंटर के अलावा देश के कई मनोरोग अस्पतालों को भेजा गया था. इसमें बताया गया था कि अस्पताल में बम है.’ डॉ. अपराजिता ने बताया कि ईमेल को पुलिस को भेज दिया गया है. यह एक निजी ईमेल आईडी से भेजा गया है. उन्होंने कहा कि , ‘इसमें दिल्ली के कुछ अस्पतालों, दक्षिण भारत के कुछ अस्पतालों और सीआईपी (केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान), रांची के नाम थे.’ उप चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि, ‘ईमेल में लिखा था कि अस्पताल में बम है और सभी लोग मर जाएंगे.’
यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis : सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फिर लगाई फटकार, पूछा टैंकर माफिया पर क्या लिया एक्शन