Social Media : इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान महिला के द्वारा अपनी सही उम्र नहीं बताने पर युवक इतना नाराज हुआ कि उसने पीड़िता पर जानलेवा हमला कर दिया.
20 April, 2024
Social Media : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती की और दोनों के बीच कुछ दिनों तक ऑनलाइन चैटिंग होती रही. इसके बाद युवक ने महिला से मिलने का फैसला किया. आमने-सामने की मुलाकात पर आरोपित को पता चला कि महिला ने उसे तस्वीरों से गुमराह किया है और अपनी सही उम्र नहीं बताई थी, जबकि उसकी असल उम्र कहीं अधिक थी.
युवक ने किया महिला पर जानलेवा हमला
इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान महिला के द्वारा अपनी सही उम्र नहीं बताने पर युवक इतना नाराज हुआ कि उसने पीड़िता पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं पनकी के डीसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि युवक ने महिला का सिर फर्श पर कई बार पटक दिया और जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद युवक तुरंत फरार हो गया. इसके बाद महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मोहम्मद यूसुफ तारिगामी का PM मोदी पर तंज, कहा- उनके बयानों से देश में नफरत फैलेगी