ईड़ी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक के. वाई. नानजेगौड़ से जुड़ी कई संस्थाओं के परिसर पर छापेमारी की है। नानजेगौड़ा कर्नाटक विधानसभा में मलूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जांच के सिलसिले में मलूर और कोलार जिलों में उनके परिसरों और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसर में तलाशी ली जा रही है।
ईडी ने यह मामला कुछ स्थानीय पुलिस की प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है। इब इस मामले में छापेमारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहीं है बीते दिनों ईड़ी ने झारखंड, बंगाल में भी छापेमारी तेज की है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।