Hathras Satsang Hadsa: हाथरस में हुए हादसे को 24 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अपनोंं की तलाश खत्म नहीं हो पाई है.
04 June, 2024
Hathras Satsang Hadsa: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद से कुछ लोगों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, राम किशोर की मां 02 जुलाई को हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि के सतसंग में शामिल होने वाले करीब 2.5 लाख लोगों में से एक थीं. वह मिल नहीं रही हैं. सत्संग के समापन के बाद बाबा के चरणों की मिट्टी लेने के लिए स्थल पर भगदड़ मच गई, जिसमें 121 लोगों की जान चली गई. इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
अस्पतालों के काट रहे चक्कर
02 जुलाई को हादसे के बाद से ही यानी भगदड़ की खबर फैलते ही रिश्तेदारों ने अपने अपने लोगों की तलाश शुरू कर दी. राम किशोर जो अपनी मां की तलाश में एक के बाद एक अस्पताल गए, उन्हें बुधवार तक उनकी मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. राम किशोर अकेले नहीं है. बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों और परिजनों की तलाश में जुटे हैं. वहीं, लोकेश जैसे दूसरे लोग अपने कुछ रिश्तेदारों को खोजने में सफल रहे, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल अवस्था में थे.
अनुमति से अधिक लोग हुए थे शामिल
वहीं, कार्रवाई की कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को धर्मसभा के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. उन पर सबूत छिपाने और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया, जिसमें 2.5 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि केवल 80,000 लोगों को ही अनुमति दी गई थी. वहीं, नारायण साकार विश्व हरि का नाम एफआईआर में आरोपियों की सूची में नहीं है, हालांकि उनका नाम शिकायत में है. Useful Links अब तक नहीं हो पाई है. बता दें कि नारायण हरि को लोग भोले बाबा के नाम से भी जानते हैं.