J&K Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर में देर रात आंतकियों ने 2 स्थानों पर हमले में BJP के एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी. साथ ही राजस्थान के एक पर्यटक दंपती को घायल कर दिया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया.
19 May, 2024
बारामूला में लोकसभा चुनाव से 2 दिन पहले आतंकवादियों ने देर रात कश्मीर में दो जगहों पर हमले किए. इन हमलों में शोपियां में पूर्व सरपंच की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के पास खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ.
J&K Terrorist Attack: पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर की हत्या
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर (राजस्थान) की रहने वाली महिला फराह और उनके पति तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बारामूला में दहशत का महौल है. इसके अलावा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि आधे घंटे के अंदर दूसरे हमले में आतंकवादियों ने रात लगभग साढ़े दस बजे शोपियां के हिरपोरा में पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी.
J&K Terrorist Attack: नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक कई पार्टीयों ने की निंदा
हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. एक के बाद एक हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित जम्मू-कश्मीर के राजनैतिक दलों ने हमलों की निंदा की है. जानकारी के लिए बता दें कि बारामूला में पांचवें दौर में 20 मई को वोटिंग होनी है.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Crime News: एकतरफा प्रेम के चलते प्रेमी बना हैवान, एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने गंवाई जान