Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमले के बाद मंगलवार और बुधवार को आतंकियों ने घाटी में फिर दहशत फैलाई.
Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है. इस बार आतंकियों ने कठुआ और डोडा को निशाना बनाया, वहीं सतर्क सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. इस तरह पिछले 4 दिनों के दौरान 4 आतंकी हमले हो चुके हैं, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. पहला आतंकी हमला रविवार ( 9 जून, 2024) को जम्मू के रियासी (Reasi Attack) में हुआ था. इसके बाद 4 दिन के दौरान आतंकियों के 4 हमले हो चुके हैं. रियासी के बाद कठुआ और डोडा में भी आतंकी हुआ. कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले चार दिनों के दौरान 4 आतंकी घटनाएं हुई हैं, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई है. इसके अलावा सेना के जवान भी शहीद हुए.
आतंकी हमलों के बाद किश्तवाड़ में बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है. 12 जून को डोडा के गंडोह इलाके में आतंकियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग की थी. इसके बाद से डोडा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार (11 जून) शाम को भद्रवाह के चत्तरगल्ला दर्रे में हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और स्पेशल पुलिस के अधिकारी घायल हो गए थे.
मारा गया संदिग्ध आतंकी
यहां पर बता दें कि मंगलवार देर रात एक और घटना में कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया. वहीं, बुधवार को दूसरे आतंकी को भी मार गिराए जाने के बाद रात भर चली मुठभेड़ खत्म हो गई, लेकिन इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया. वहीं, एक घायल एसओजी कांस्टेबल फरीद अहमद को आगे के इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा में स्थानांतरित किया गया है.
9 जून को हुआ था बस पर आतंकी हमला
यहां पर बता दें कि रविवार (9 जून, जून) को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला किया, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले और हुए. इसके बाद आम जनता का गुस्सा भी फूट पड़ा. कई इलाकों में प्रदर्शन हुए और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग गई है.