Chhindwara Family Murder Case: छिंदवाड़ा जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने संयुक्त परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
29 May, 2024
Chhindwara Family Murder Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने संयुक्त परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. महुलझिरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बोदल कछार गांव में हुई. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पत्नी से चल रहा था विवाद
आठ हत्या के आरोपी की पत्नी और परिवार के बाकी सदस्य शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने भाई के बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो वहां जान बचाकर भाग निकले और फिर इसकी जानकारी सभी को दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह नशे का आदी तो नहीं था. यह घटना मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 3 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, अरोपी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और इसी दौरान गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.
21 मई को ही हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. पत्नी को मारने के बाद उसने अपनी मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और भतीजियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. छिंदवाड़ा के एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी की शादी बीते 21 मई को ही हुई थी. आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
अन्य अहम खबरों के लिए जुड़े रहें https://www.livetimes.news/