Unique Crime News : ओडिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आरोपी ने पांच महिलाओं से शादी की और उसके बाद मैट्रिमोनियल साइट पर 49 महिलाओं को शादी का ऑफर दिया.
03 August, 2024
Unique Crime News : ओडिशा पुलिस ने 34 वर्षीय एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पांच शादियां की और इसके बाद उनके लाखों रुपये के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर आलीशान जिंदगी जी रहा था. इतना ही नहीं वह 49 अन्य महिलाओं के संपर्क में था और सभी से अफेयर करने वाला दावा करता था. आरोपी ने सभी को शादी का प्रस्ताव भी दिया था. कई शिकायतों के बाद जांच में जुटी महिला पुलिसकर्मी के साथ डेटिंग के जाल में फंसे शख्स की अब गिरप्तारी हुई है.आरोपी का नाम सत्यजीत सामल है.
पुलिस ने बरामद किए मैरिज सर्टिफिकेट
वहीं, भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महिला अधिकारी के जाल में फंसने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और दो मैरिज सर्टिफिकेट बरामद किए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि जो सर्टिफिकेट उसके पास से मिले उन महिलाओं से शादी की थी. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपी मूल रूप से जाजपुर जिले का रहने वाला है.
मैट्रिमोनियल साइट पर बिछाता था जाल
आरोपी की कुल पांच पत्नियों में से दो ओडिशा की रहने वाली थीं. तीसरी कोलकाता और चौथी दिल्ली की रहने वाली थी, लेकिन अभी तक पांचवीं महिला का पता नहीं चल पाया है. सत्यजीत सामल वैवाहिक साइटों के जरिए युवा विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट करता था. पहले वह शादी का झांसा देता था और उसके नकदी की मांग करता था. वहीं, जब महिलाएं जब उससे पैसे मांगती थी तो उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाता था. कैपिटल पुलिस स्टेशन में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद सामल के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी. महिलाओं के माध्यम से पता चला कि वह मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से ही महिलाओं को फंसाता था. शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि बैंक से पर्सनल लोन लेने के बाद आरोपी को कार दिलाई थी.
यह भी पढ़ें- भरतनाट्यम की दिग्गज यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 वर्ष की उम्र में निधन, लंबी उम्र की कई समस्याओं से थीं पीड़ित