Home Crime जमशेदपुर में यूपी के बदमाश को पुलिस ने मार गिराया, ढाई लाख का था इनाम, मुख्तार अंसारी के लिए करता था काम

जमशेदपुर में यूपी के बदमाश को पुलिस ने मार गिराया, ढाई लाख का था इनाम, मुख्तार अंसारी के लिए करता था काम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
encounter

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढाई लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया. वह मुख्तार अंसारी के लिए काम करता था.

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढाई लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया. यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (कानून व्यवस्था) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ के बाद मुख्तार गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया मारा गया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि टीम की अगुवाई कर रहे डीएसपी एसटीएफ डीके शाही को गोली लगी है.शनिवार को मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार दिया गया. झारखंड और गोरखपुर एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया अनुज कनौजिया मऊ का रहने वाला था. अनुज कनौजिया पर बीते गुरुवार को इनाम की राशि ढाई गुना बढ़ा दी गई थी.

इससे पहले उसपर इनाम की राशि एक लाख रुपये थी. वह काफी समय से फरार चल रहा था.अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी के लिए आपराधिक कामों को अंजाम देता था. उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज थे. अनुज कनौजिया मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी था.

उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. अनुज पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज थे. वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज थे. तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज थे.

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00