10 February 2024
अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। आज पंजाब पुलिस ने नेशनल हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों को लूट के आरोप में गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
लुटेरों से हथियार जब्त
डीजीपी गौरव यादव ने मामले के जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, एक गाड़ी और 20 कारतूस जब्त किए गए हैं। यह गिरोह दिल्ली से चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में धारा-307, 395, 392, 382, 379 और आर्म्स एक्ट के तहत 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लूट की रच रहे थे साजिश
गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद डीजीपी का कहना है कि आरोपी लुधियाना और जालंधर में अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और पूछताछ जारी है।