Tamil Nadu: तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में जिस तरह कथित तौर पर अवैध शराब की वजह से 34 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है, इसे राज्य का सबसे बड़ा शराब कांड माना जा रहा है.
20 June, 2024
Tamil Nadu: तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला. इससे पहले बुधवार शाम से ही अफरातफरी थी, लेकिन गुरुवार सुबह तक स्थिति और गंभीर हो गई. जिले के अस्पतालों में लोग बड़ी तादाद में जो लोग इलाज के लिए पहुंचे थे, उन सभी में एक ही लक्षण दिख रहे थे. इसके आधार पर जांच हुई, तो पता चला सभी लोगों ने अवैध शराब का सेवन किया है. इसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अस्पतालों में 100 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. कल्लाकुरिचि के कलेक्टर एमएस प्रशांत ने घटना की इसकी पुष्टि की है.
और बढ़ेगी मृतकों की तादाद
कुल्लाकुरिचि के कलेक्टर एमएस प्रशांत ने कहा कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि अस्पतालों में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है. प्रशांत ने खुद सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और भर्ती मरीजों से जाकर मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों सहित पर्याप्त चिकित्सा विशेषज्ञों को तैनात किया गया है.
अब तक 4 की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने जहरीली शराब की घटना के बाद सलेम के तालीवासल इलाके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शिवगामी (60), बलराज (25), रामासामी (58) और पेरियाम्मल (60) शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है. आरोपियों को अत्तूर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है.
मृतकों के परिजनों 10 लाख मुआवजे का एलान
तमिलनाडु सरकार इस मामले को लेकर अब डैमज कंट्रोल में जुट गई है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे के एलान के साथ मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. गोकुल दास की अगुवाई में जांच कमेटी का गठन किया है.
यह भी पढ़ें- UGC NET EXAM CANCEL: गड़बड़ी की खबरें आने के बाद UGC-NET की परीक्षा हुई रद्द, CBI करेगी मामले की जांच