तमिलनाडु पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराया. मारा गया बदमाश जाफर गुलाम हुसैन महाराष्ट्र के कुख्यात ईरानी लुटेरों के गिरोह से जुड़ा था.
Chennai: तमिलनाडु पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराया. मारा गया बदमाश जाफर गुलाम हुसैन महाराष्ट्र के कुख्यात ईरानी लुटेरों के गिरोह से जुड़ा था. मालूम हो कि 25 मार्च को सैदापेट सहित दक्षिण चेन्नई के इलाकों में सुबह करीब 7 बजे छह चेन स्नैचिंग की घटनाएं हुईं थीं. इसलिए पूरे शहर में वाहनों की जांच तेज कर दी गई थी.
विमान से हैदराबाद भागने की फिराक में था आरोपी
इस बीच पुलिस की सख्ती देख आरोपी विमान से हैदराबाद भागने की फिराक में था. तभी सूचना पर पुलिस ने उसे हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी जाफर को तारामणि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ले आई, जहां उसने अपनी बाइक छिपाई थी. इस दौरान अचानक आरोपी ने मोटरसाइकिल के अंदर से देसी पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. ग्रेटर चेन्नई पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने कहा कि जाफर ने पुलिस पर हमला करके भागने की कोशिश की.
ADGP ने बताया कि दोपहर लगभग 2.30 बजे लूटे गए आभूषणों और अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को बरामद करने की जांच के तहत जाफर को पुलिस द्वारा तारामणि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ले जाया गया. अचानक आरोपी ने बाइक के अंदर से देसी पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. बचाव में पुलिस ने भी उस पर गोलियां चलाईं. जिसमें आरोपी मारा गया.
कमिश्नर अरुण ने बताया कि चेन स्नैचिंग की घटना में तमिलनाडु के बाहर के गिरोहों की भूमिका संदिग्ध थी. इसके बाद हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो रेल स्टेशनों के पार्किंग स्थलों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. कुछ आरोपियों की पहचान कर दो आरोपियों को हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरे आरोपी सलमान हुसैन ईरानी, जो अपराधों के बाद चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था, को पड़ोसी आंध्र प्रदेश के ओंगोल में आरपीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया और छीने गए आभूषण बरामद किए गए.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी कुख्यात ईरानी गिरोह से जुड़ा है, जो मुख्य रूप से मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सक्रिय है. यह गैंग देशभर में लूट और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. कमिश्नर अरुण ने कहा कि मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर छापे, महादेव बेटिंग ऐप का है मामला; सोशल मीडिया पर दी जानकारी