1 MARCH 2024
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में एक बार फिर से घमासान देखने को मिला। देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई छात्र घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान झड़प
जानकारी के मुताबिक देर रात स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी। इस दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। दोनों गुटों के छात्र एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। वहीं इस मारपीट के बाद अब दोनों ही छात्र दल एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ लेफ्ट विंग के छात्र इस पूरे मामले को ABVP के छात्रों की गुंडागर्दी बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राइट विंग के छात्र इसे नक्सली अटैक बता रहे हैं।
लड़ाई का वीडियो वायरल
छात्रों के दोनों गुटों के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कोई किसी पर साइकिल फेंक रहा है तो कोई किसी पर लाठियों से हमला कर रहा है। आपको बता दें कि जेएनयू में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं लेकिन उससे पहले ही कैंपस में हिंसा की तस्वीरें सामने आई हैं।
दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
जेएनयू कैंपस में हुई इस झड़प के बाद एबीवीपी और वामपंथी दलों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही घायल छात्रों की संख्या के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है।