NEET UG 2024 मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 23 जून को अब फिर से परीक्षा होगी, जिसका परिणाम 30 जून को जारी किया जाएगा.
13 June, 2024
NEET UG 2024 Hearing : NEET UG 2024 मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 23 जून को अब फिर से परीक्षा होगी, जिसका परिणाम 30 जून को जारी किया जाएगा. ये निर्देश उन बच्चों के लिए है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले हैं. अदालत ने कहा है कि ऐसे छात्रों के पास ऑप्शन है कि वे फिर से एग्जाम दें या 4 ग्रेस मार्क्स छोड़कर नई रैंक को स्वीकार करें. वहीं, NTA जल्द ही एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा और इन 1563 उम्मीदवारों से ईमेल के माध्यम से संपर्क करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आधिकारिक संचार प्राप्त हो.
बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 1563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड को रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. केंद्र सरकार का कहना था कि इन सभी छात्रों को दोबारा परीक्षा देने होगी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है.
NTA ने मानी अपनी गलती
सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में याचिकाकर्ताओं के वकील एडवोकेट श्वेतांक ने कहा कि ‘हमने NEET परीक्षा के संबंध में जनहित याचिका दायर की थी. हमने लाखों छात्रों की ओर से कई मुद्दे उठाए थे. मुख्य मुद्दा पेपरलीक और अन्य गड़बड़ियों का था. सुनवाई के दौरान NTA ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 23 जून को फिर से परीक्षा कराई जाएगी.’
दोबारा परीक्षा का दिया गया विकल्प
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि MBBS में प्रवेश के लिए जिन 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय लिया गया था, उन्हें 23 जून को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. केंद्र और NTA के वकील ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की वैकेशन बेंच को बताया कि 1563 में से कोई भी छात्र अगर दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहता, तो उनका नया स्कोर ग्रेस मार्क्स जोड़े बिना जारी किया जाएगा.
6 जुलाई से काउंसेलिंग, 2 हफ्ते में जवाब
NEET-UG मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच कर रही है. बेंच ने कहा कि 6 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग पर हम रोक नहीं लगाएंगे लेकिन पूरे मामले में NTA को 2 हफ्ते में विस्तृत जानकारी दाखिल करनी होगी. मामले में अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
धर्मेंद्र प्रधान का NEET पेपर लीक से इन्कार
इस बीच पूरे मामले में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें पेपर लीक की बात की जा रही थी. उन्होंने कहा कि, ‘ इसका कोई सबूत नहीं है. NTA में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं, यह एक बहुत विश्वसनीय संस्था है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है और हम उसके फैसले का पालन करेंगे.’ धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी भरोसा दिया कि सरकार पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : PM Modi Italy Visit: G7 शिखर सम्मेलन के लिए आज इटली होंगे रवाना PM, कई महत्वपूर्ण विषयों पर रखेंगे पक्ष