NEET UG 2024 SC Hearing: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) का प्रश्न पत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई.
02 August, 2024
NEET UG 2024 SC Hearing: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) का प्रश्न पत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि NEET-UG 2024 के पेपर में कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, पेपर लीक केवल पटना और हज़ारीबाग तक ही सीमित था. सुप्रीम कोर्ट ने NTA की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में केंद्र की ओर से नियुक्त पैनल के अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया है. कोर्ट ने 8 पॉइंट्स पर एक्सपर्ट कमेटी से जवाब मांगा है. उन्हें 30 सितंबर तक रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिया आदेश
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET-UG परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी, क्योंकि पेपर में कोई व्यवस्थागत उल्लंघन नहीं हुआ है. पेपर लीक सिर्फ बिहार के पटना और झारखंड के हजारीबाग तक सीमित था. लेकिन NTA को फ्लिप-फ्लॉप बंद करना चाहिए. SC ने कहा कि इस मामले ने NTA की संरचनात्मक प्रक्रियाओं (Structural Processes) को सामने लाकर रख दिया है. ऐसे में हम छात्रों की बेहतरी के लिए इसे नहीं होने दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NTA की जो भी कमियां सामने आई हैं, उसे इसी साल ठीक करें और दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.
अब तक 25 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इससे पहले अपनी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि डेटा से यह नहीं लगता है कि सिस्टेमैटिक ब्रीच हुआ है या फिर पूरी परीक्षा की गरिमा प्रभावित हुई है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अदालत को लगता है कि इस साल के लिए नए सिरे से नीट यूजी का निर्देश देना सही नहीं होगा. इससे छात्रों पर गलत प्रभाव पड़ेगा. इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 15 आरोपी बिहार के हैं.
यह भी पढ़ें : NEET UG Final Result 2024: नीट-यूजी 2024 का संशोधित परिणाम घोषित, दिल्ली के मृदुल ने किया टॉप