Home Education CBSE करने जा रहा है सिस्टम में बड़े बदलाव, जानिए कैसे छात्रों, अध्यापकों पर पड़ेगा असर

CBSE करने जा रहा है सिस्टम में बड़े बदलाव, जानिए कैसे छात्रों, अध्यापकों पर पड़ेगा असर

by Rishi
0 comment
CBSE-Pattern-Change-

CBSE Pattern Change: CBSE ने इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी सत्र से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार कराई जाएंगी.

CBSE Pattern Change: CBSE के साल 2024 के बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही आने वाले हैं. बोर्ड परिणामों को जारी करने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन इससे पहले ही CBSE ने हाल ही में नए एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस अपडेट जारी कर दिया है. इसके साथ ही नए टीचिंग के तरीकों, ग्रेडिंग सिस्टम को अपडेट करने और प्रैक्टिकल लर्निंग को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं जारी कर दी हैं. इस बार बोर्ड का मकसद सिर्फ सिलेबस में चेंज लाने का नहीं है बल्कि पूरे सिस्टम को ही बदलने की तैयारी है.

1 साल में अब 2 बार होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

CBSE ने इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी सत्र से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार कराई जाएंगी. पहला बोर्ड एग्जाम फरवरी में तो वहीं दूसरा अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. इसमें परीक्षार्थी के लिए ये फायदा रहेगा कि अगर छात्र एक बोर्ड एग्जाम में फेल हो जाता है तो उसके पास दूसरे एग्जाम में अपने परिणाम को बेहतर करने का मौका होगा. इसके अलावा 12वीं के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. 12वीं के छात्रों को पहले की तरह ही एग्जाम देने होंगे.

ग्रेडिंग सिस्टम में क्या हुआ है बदलाव

बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम में भी बदलाव किया है. इस सिस्टम के तहत 9-पॉइंट स्केल किया गया है. ये कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट्स लागू किए जाएंगे. इसका मतलब है कि अब से A1, A2, A3 जैसा ग्रेडिंग सिस्टम नहीं होगा बल्कि 9 पॉइंट स्केल मिलेगा. जो भी छात्र परीक्षा को पास करेंगे उन प्रत्येक 8 में से एक को अब एक ग्रेड स्लॉट मिलेगा.

स्किल पर रहेगा अब जोर

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए Information Technology, Computer Application, Artificial Intelligence जैसे सब्जैक्ट्स को शामिल करके बदलते वक्त के साथ स्किल डेवेलपमेंट पर फोकस कराना चाहता है. इसके साथ ही 9वीं और 10वीं के दौरान छात्रों को हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक को चुनना जरूरी भी बना दिया गया है. इसके साथ ही 12वीं के छात्रों के लिए 4 नए स्किल इलेक्टिव्स भी शामिल किए गए हैं. जिनमें इलैक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फिजिकल एक्विटी ट्रेनर, लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोशिएट, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन शामिल हैं.

खबरें और भी पढ़े: Education Latest News In Hindi, शिक्षा समाचार, एजुकेशन की ताज़ा खबर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00