CBSE 10th 12th Exam 2025: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ गाइडलाइन भी जारी कर दी है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को परीक्षा में इन चीजों पर ध्यान देने की सख्त हिदायत दी है.
CBSE 10th 12th Exam 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा से जुड़ी कुछ गाइडलाइन जारी की है. इस बीच एडमिट कार्ड लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी स्कूल अपने स्कूलों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल एडमिट कार्ड में रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, माता-पिता का नाम, स्टूडेंट का नाम, एग्जामिनेशन सेंटर का नाम, सीडब्ल्यूएसएस की कैटेगरी, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड आईडी के साथ सब्जेक्ट के नाम दिए गए हैं.
काउंटडाउन हुआ शुरू
यहां बता दें कि बोर्ड एग्जाम के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. क्लास 12 के बोर्ड एग्जामिनेशन 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगे. वहीं, क्लास 10 के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगे. क्लास 10 के स्टूडेंट्स 15 फरवरी को इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर का एग्जाम देंगे, वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर का एग्जाम देंगे.
जानें गाइडलाइन में क्या है?
CBSE ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ गाइडलाइंस तय की है. इसमें सबसे पहले तो स्टूडेंट को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में एग्जाम देने जाना होगा. इस दौरान स्कूल आईडी, एडमिट कार्ड और स्टेशनरी आइटम ले जाने होंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि एक दिन पहले एग्जामिनेशन सेंटर देख लें ताकि एग्जाम वाले दिन वो 10 बजे से पहले तक पहुंच जाएं. सुबह 10:30 बजे से एग्जाम शुरू होंगे. उन्हें कहा गया है कि वो अपने इलाके में मौसम, ट्रैफिक जैसी परिस्थिति का ध्यान रखते हुए ही वक्त से एग्जाम सेंटर के लिए निकलें. स्टूडेंट और पैरंट्स को बोर्ड ने सलाह दी है कि वो एडमिट कार्ड में लिखी गई सभी जरूरी सामना को चेक कर लें. वहीं, बोर्ड ने एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम एग्जामिनेशन सेंटर पर न लेकर जानें की सख्त हिदायत दी है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सख्त चेतावनी
CBSE बोर्ड ने आगे कहा कि अगर स्टूडेंट मोबाइल समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जामिनेशन सेंटर में लेकर जाते हैं तो, स्टूडेंट का हर सब्जेक्ट में एग्जाम रद्द मान लिया जाएगा. साथ ही, उसके अगले साल के लिए भी एग्जाम से उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. वहीं, अगर स्टूडेंट एग्जाम में नकल करता है, तो इस साल का रिजल्ट सभी सब्जेक्ट में कैंसल हो सकता है. CBSE के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ संयम भारद्वाज का कहना है कि दोनों ही क्लासेज में हमने दो सब्जेक्ट के पेपर के बीच उचित गैप दिया है. क्लास 12 की एग्जामिनेशन डेटशीट बनाते हुए कॉम्पिटेटिव एग्जाम का ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें: जामिया यूनिवर्सिटी के 10 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया, बढ़ाई गई सुरक्षा; जानें क्या है पूरा मामला