NEET-UG Paper Leak Case: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा में कहा कि NEET-UG परीक्षा में बड़े पैमाने पर कोई भी धांधली नहीं हुई है.
11 July, 2024
NEET-UG Paper Leak Case: नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है. इसमें केंद्र सरकार ने कहा कि NEET-UG परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है तो फिर इसे दोबारा कराने की जरूरत ही नहीं है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि वायरल टेलीग्राम वीडियो भी फर्जी है, उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि स्नातक सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा को 4 दौर में आयोजित किया जाएगा.
दो सालों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया
केंद्र सरकार का कहना है कि जो भी अभ्यर्थी दोषी है उसे किसी भी तरह का लाभ न मिले? इसका ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि आईआईटी मद्रास के डाटा एनालिटिक्स में कोई भी गड़बड़ी नहीं नजर आ रही है. पिछले दो सालों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है और रिपोर्ट में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि बड़े पैमाने पर परीक्षा में धांधली हुई है.
वायरल टेलीग्राम वीडियो को बताया फर्जी
सरकार ने कहा कि किसी एक परीक्षा केंद्र से ज्यादा टॉपर का होना पूरी तरह से निराधार है. नीट यूजी मामले में टॉप 100 कैंडिडेट 56 शहरों के 95 सेंटरों से हैं तो फिर कुछ परीक्षा केंद्रों से टॉपर के होने का सवाल ही नहीं उठता. वायरल टेलीग्राम वीडियो को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि यह वीडियो एडिटेड था जिसे 4 मई को दिखाने के लिए एडिट किया गया था. इसके साथ ही टेलीग्राम के सभी सदस्य भी फर्जी थे. केंद्र सरकार ने कहा कि हमने परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.