CBSE Result 2024: दिल्ली के लड़के माधव शरण ने 12वीं क्लास में 93 प्रतिशत नंबर लाकर कमाल कर दिया है. आपको जानकर हैरान होगी कि ये लड़का 2 महीने तक कोमा में रहा था.
16 May, 2024
CBSE Result 2024: कहते हैं कि अगर इंसान किसी काम को करने की ठान ले तो फिर हर मुश्किल का सामना करके भी उसे पूरा करता है. ये बात दिल्ली के एक स्टूडेंट माधव शरण पर पूरी तरह से फिट बैठती है. दरअसल, नई दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के स्टू़डेंट माधव शरण ने मजबूत इरादे और धैर्य की अनोखी मिसाल पेश की है. उन्होंने इस साल CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं.
क्यों खास है माधव का रिजल्ट
खास बात ये है कि माधव शरण ने एक साल पहले ही मौत को मात देकर ये नंबर हासिल किए हैं. दरअसल, माधव को 2021 में ब्रेन हैमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस वजह से दो साल से ज्यादा समय तक वो सामान्य जीवन से दूर रहे. इतना ही नहीं, माधव लगभग 10 दिनों तक कोमा में थे. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी मेजर सर्जरी हुई थी. ब्रेन हैमरेज के बाद, माधव को बोलने और लिखने जैसे जरूरी कामों में भी काफी समस्या होने लगी थी.
जारी रखी पढ़ाई
माधव के पिता के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मिली कामयाबी उनके बेटे को जीवन में और ज्यादा सफलता पाने का हौसला देगी. इतनी चुनौतियों के बावजूद माधव ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास की. कॉलेज में माधव राजनीति विज्ञान पढ़ना चाहते हैं. माधव के पिता ने कहा- ‘उसका अपना आत्म विश्वास भी बहुत मजबूत था कि मैं वापस आऊंगा और उसने अपनी सफलता को टेस्ट कर लिया था. मैंने उसकी पढ़ाई से सक्सेस को नहीं जोड़ा. मैंने उसे कहा कि लाइफ में हमेशा चैलेंज आएंगे, लेकिन तुम उनसे कैसे डील करते हो ये तुम्हारी सक्सेस स्टोरी है’.
यह भी पढ़ेंः Vaishali Bihar Lok Sabha 2024: बुनियादी सुविधाओं में कमी से जूझ रही है वैशाली की जनता, क्या हैं समस्याएं