DU Fees Hike: अगस्त से शुरू होने वाले शैक्षणिक कैलेंडर के लिए नए फीस स्ट्रक्चर को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने इसी साल जून में मंजूरी दी है.
25 July, 2024
DU Fees Hike: दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2024-2025 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फीस बढ़ा दी है. इसमें विदेशी छात्र भी शामिल हैं. बता दें कि अगस्त से शुरू होने वाले शैक्षणिक कैलेंडर के लिए नए फीस स्ट्रक्चर को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने इसी साल जून में मंजूरी दी है. साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Students Union) के लिए कंट्रीब्यूशन को भी विभाग के फीस स्ट्रक्चर से हटा दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) कंट्रीब्यूशन LLB और MBA के फीस स्ट्रक्चर से भी हटा दिया गया है. वहीं UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए अंशदान को 20 से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है.
बीटेक कोर्सेज की भी बढ़ी फीस
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक (Bachelor’s Degree), स्नातकोत्तर (Master’s Degree) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) यानी PhD कार्यक्रमों में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फीस बढ़ा दी गई है. वहीं पहले साल में बीटेक (B.Tech) छात्रों के लिए 3.70 प्रतिशत की फीस में बढ़ोतरी की गई है. अब छात्रों को 2.16 लाख रुपये की जगह 2.24 लाख रुपये तक की फीस भरनी होगी. पांच साल वाले कोर्सेज के लिए फीस में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब छात्रों को 1.90 लाख रुपये से 1.99 लाख रुपये तक की फीस भरनी होगी. वहीं B.El.Ed की जगह लेने वाले चार साल वाले कोर्सेज की फीस बढ़ाकर 57,400 रुपये कर दी गई है. PhD की फीस में कुल 60.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अब छात्रों को 4,450 रुपये की जगह 7,130 रुपये भरने होंगे.
विदेशी छात्रों के लिए भी बढ़ाई गई फीस
न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी छात्रों के लिए भी फीस बढ़ा दी गई है. हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय में एमए हिंदू अध्ययन में प्रवेश लेने वाले विदेशी नागरिकों को कम कोर्स फीस देनी होगी. साथ ही सार्क (South Asian Association for Regional Cooperation) देशों के छात्रों के लिए फीस 1 लाख रुपये से घटाकर 50,000 रुपये और गैर-सार्क देशों के छात्रों के लिए 2 लाख से घटाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही तिब्बत से आने वाले छा आवेदकों को विश्वविद्यालय पंजीकरण शुल्क और विदेशी छात्रों के रूप में कॉलेजों और विभागों को दिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क के भुगतान में भी छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Budget Session 2024 : NEET को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़के शिक्षा मंत्री, कहा- सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं