E-Library : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं. पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले के 280 गांवों में ई-लाइब्रेरी बनेगी.
28 July, 2024
E-Library: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं. पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिले के 280 गांवों के पंचायत भवन में ये ई-लाइब्रेरी बनाई जाएंगीं. सोनभद्र के जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण का कहना है कि हमने चालू पंचायत कार्यालयों वाली 280 ग्राम पंचायतों के लिए सरकार को एक ई-लाइब्रेरी का प्रस्ताव भेजा है.
लाइब्रेरी बनाने के लिए सरकार से मिलेगी मदद
जब उनसे पूछा गया कि इस लाइब्रेरी के समर्थन के लिए पैसा कहां से आएगा? तो उन्होंने बताया कि इसका सारा पैसा सरकार देगी, जिसमें प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए 4 लाख रुपये दिए जाएंगे. हमारा यह प्रस्ताव 280 ग्राम पंचायतों को भेजा जा चुका है. गांव वालों ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ई-लाइब्रेरी से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को, बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी.
डिजिटलीकरण से परीक्षा की तैयारी आसान
सोनभद्र के एक निवासी मनीष मिश्रा का कहना है कि युवाओं के लिए यह काफी सुविधाजनक है, क्योंकि जो सुविधा युवाओं को पहले सिर्फ शहर में मिलती थी वह अब गांव में भी मिलेगी. यहां के स्थानीय युवा तैयारी कर सकेंगे. बच्चे पहले तैयारी के लिए शहर जाते थे, जो काफी महंगा होता था. यह सरकार की अच्छी पहल है. वहीं, सोनभद्र के एक और निवासी रवि मिश्रा का कहना है कि यह डिजिटल युग है इसलिए यहां डिजिटलीकरण के बिना कोई काम पूरा नहीं होता. अगर यहां डिजिटल उपलब्ध होगा तो IAS, PCS या कोई भी अन्य परीक्षा की तैयारी करना आसान होगा.
इससे बढ़ेगी गांव वालों में जागरूकता
पंचायती राज विभाग के अधिकारियों का भी मानना है कि इस पहल से डिजिटल लाइब्रेरी में मौजूद डिजिटल किताबों और न्यूज पेपरों के जरिए गांव वालों में जानकारी और जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कौन है अंशिका? जिसका नाम दर्ज हुआ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में