NEET Supreme Court Hearing: NEET UG 2024 परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
22 July, 2024
NEET Supreme Court Hearing : NEET UG 2024 परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. याचिकाकर्ताओं की ओर से NEET UG 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है. मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. सभी मामलों पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ सुनवाई कर रहा है.
NTA ने पूरी तरह से नहीं किया खुलासा
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि NEET UG 2024 परीक्षा का NTA ने अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है. NTA ने अब तक ऑल इंडिया रैंक और केंद्र के सीरियल नंबर नहीं दिए हैं. बिहार पुलिस ने
अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. बिहार पुलिस के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार यह साफ है कि बैंक में जाने से पहले ही पेपर लीक हो गया था.
सीरियल नंबर मनमाने तरीके से दिए गए
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि NTA ने जो रिजल्ट अपने वेबसाइट पर प्रकाशित किया है, उसमें किसी भी छात्र का रोल नंबर नहीं दिया गया है. रोल नंबर की जगह सीरियल नंबर दिए गए हैं. इनके आकंडों से साफ है कि छात्रों को रोल नंबर के क्रम में सीरियल नंबर नहीं दिए गए हैं. सीरियल नंबर मनमाने तरीके से दे दिया गया है. वकील ने कहा परीक्षा आयोजित करने का तरीका इतना कमजोर है कि इस पर भरोसा किया ही नहीं जा सकता है. ऐसे में हर तरीके से इसके लीक होने की संभावना है. बड़ी बात तो यह है कि अब तो NTA भी मानती है कि पेपर लीक हुआ है. उनका भी मानना है कि NEET UG 2024 परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर भेजा गया था.
यह भी पढ़ें : NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI को मिली एक और कामयाबी, MBBS के दो छात्रों को किया गिरफ्तार