NEET Paper Leak Hearing : नीट पेपर लीक मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई करेगी.
08 July, 2024
NEET Paper Leak Hearing : नीट पेपर लीक मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. NEET UG 2024 परीक्षा के दोबारा आयोजन की मांग करने वाली 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दायर की गई याचिकाओं में कथित पेपर लीक सहित परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.
23 लाख उम्मीदवारों का भविष्य अधर में
NEET पेपर लीक के कारण 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा पीठ के सदस्य हैं.
सरकार ने परीक्षा दोबारा कराने का किया विरोध
इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और NEET-UG 2024 के दोबारा आयोजन कराने का विरोध किया. केंद्र सरकार का कहना है कि दोबारा परीक्षा लेने से अकादमिक कैलेंडर बाधित हो जाएगा. शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि अभी इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि NEET पेपर लीक हुआ है. ऐसे में पूरी परीक्षा और उसके घोषित परिणामों को रद्द करना सही नहीं है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि अगर परीक्षा में धांधली की बात साबित हो जाती है तो ऐसी स्थिति में वो परीक्षा रद्द भी कर सकता है.
यह भी पढ़ेंं : PM Modi Russia Visit : मॉस्को में भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी आज जाएंगे रूस