Kyrgyzstan Violence with Students: कर्गिस्तान में हिंसा के बीच भारत देश के कई छात्र फंसे हैं. लगभग 15,000 भारतीय छात्र किर्गिस्तान में 4 दिन से हॉस्टल में कैद हैं. छात्रों के माता-पिता और परिजनों ने सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस भारत लाने की अपील की है.
23 May, 2024
Kyrgyzstan Violence with Students: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कर्गिस्तान में हो रही हिंसा की घटनाओं के बाद वहां पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के कुछ छात्रों से बात की और उन्हें हरसंभव सहायता और सुरक्षित भारत वापसी का आश्वासन दिया. यहां के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के 70 छात्रों सहित भारत के लगभग 15,000 छात्र किर्गिसतान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. पिछले हफ्ते, भारत ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में अपने छात्रों को घर के अंदर रहने के लिए कहा था, कुछ दिनों बाद भीड़ ने शहर में विदेशियों को निशाना बनाया था, जिससे वहां भारतीय छात्रों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई.
Kyrgyzstan Violence with Students: लगातार संपर्क में भारत सरकार
छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साई ने बुधवार को बिलासपुर जिले के मूल निवासी छात्र विजय और जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली छात्र से फोन पर बात की. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उनका हालचाल पूछा और उन्हें अपना ख्याल रखने को कहा. साथ ही CM ने उनसे कहा कि भारत सरकार कर्गिस्तान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. विष्णुदेव साई ने छात्रों से कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे छत्तीसगढ सरकार से संपर्क करें और आश्वासन दिया कि राज्य और केंद्र सरकार कठिन परिस्थिति में उनके साथ खड़ी हैं.
Kyrgyzstan Violence with Students: छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित
अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने छत्तीसगढ़ CM को वहां की तनावपूर्ण स्थिति के बारे में सूचित किया. छात्रों ने कहा कि उन्हें अपने छात्रावास नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है और उन्हें वहीं भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए वापसी टिकट बुक कर लिए हैं. CM विष्णुदेव साई ने कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार के सहयोग से सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी.
यह भी पढ़ें : Eid al-Adha: 7 लाख 50 हजार रुपये में बिका राजस्थान की नस्ल वाला ये बकरा