NCERT Warning: NCERT ने सोमवार को पायरेटेड स्कूल पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है.
08 April, 2024
NCERT Warning: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(NCERT) ने सोमवार को पायरेटेड स्कूल पाठ्यपुस्तकों( Pirated School Textbooks) के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है. NCERT ने कहा है कि हमारे संज्ञान में यह मामला आया है कि कुछ ऐसे प्रकाशक हैं जो बिना हमारी अनुमति के अपने नाम से स्कूल की पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित कर रहे हैं. ऐसे में NCERT ने लोगों से अपिल की है कि वो ऐसी पाठ्यपुस्तकों या कार्यपुस्तिकाओं से दूर रहे क्योंकि ऐसी पुस्तकों की तथ्यात्मक रूप से गलत सामग्री की संभावनाए हैं.
जारी कर दी चेतावनी
काउंसिल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति व्यावसायिक बिक्री के लिए एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों को पूर्ण या आंशिक रूप से प्रकाशित करता हुआ या स्पष्ट कॉपीराइट अनुमति प्राप्त किए बिना अपने प्रकाशनों में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक सामग्री का उपयोग करते हुए पाया जाएगा, तो उसे कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
परिषद को तुरंत ही करें सूचित
NCERT ने लोगों से अपिल की है कि अगर आपको कहीं भी ऐसी किताबें दिखाई देती हैं तो तुरंत ही परिषद को सूचित करें. परिषद का कहना है कि एनसीएफ 2023 के मूल दर्शन के खिलाफ भी हो सकती है तो अगर आपको कहीं भी ऐसी किताब नजर आती है तो एनसीईआरटी को ईमेल pd.ncert@nic.in के माध्यम से सूचित करें. वहीं, पिछले सप्ताह ही NCERT ने यह घोषणा की थी कि कक्षा 3 के लिए पाठ्यपुस्तकें अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक और कक्षा 6 के लिए मई के मध्य तक उपलब्ध होंगी.
यह भी पढ़ें : Sanjay Nirupam on Sanjay Raut: संजय निरुपम ने उद्धव के सबसे करीबी नेता पर लगाया बड़ा आरोप, ‘खिचड़ी’ घोटाले का बताया किंगपिन